भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा बाजार के एनडी कालेज गेट के पास दो युवक को दबंगो ने मार पीटाकर सोने का चैन लूटा,बिरक्षा पट्टी गाँव का रहने वाला एक युवक ने बताया की हम अपने दोस्त के साथ पथरदेवा से बाजार कर आरहा था एनडी कालेज गेट के कुछ मनबढ़ युवकों ने बाइक रोक पहले हम लोगों के साथ मारपीट कर गले का सोने का चैन छीन ले गये तभी एक ने मेरे सर पर चाकू से वार कर दिया जिससे हम वही वेहोश होगये जिसकी थाने पर तहरीर दिया थाना अध्यक्ष ने कहा की पहले तहरीर को बदलो नहीं तों मुकदमा नहीं लिखा जायेगा।