भूमिहार ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी ने सैकड़ो से ज्यादा गाड़ियों के साथ रोड़ शो कर शिव चौक पर टेका मत्था।

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी सुनील त्यागी ने सैकड़ो से ज्यादा गाड़ियों के साथ रोड़ शो कर शिव चौक पर टेका मत्था, की भगवान शिव से जीत की प्रार्थना। जनपद में भाजपा प्रत्याशी व सपा प्रत्याशी के बाद अब त्यागी समाज का एक उभरता सितारा त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज से सुनील त्यागी निर्दलीय से 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे,इसी के एवज में आज खतौली बाईपास से हिन्दू व मुस्लिम समाज के लोगो ने एकजुट होकर निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी का फूल माला पहना जोरदार स्वागत किया,स्वागत समारोह के पश्चात सैकड़ो से ज्यादा गाड़ियों संग हजारों की भीड़ में यह काफिला रोड शो करता हुआ नगर के शिव चौक पर पहुँचा, जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी व त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने शिव चौक पर स्तिथ शिव जी की मूर्ति के समक्ष मत्था टेक अपनी जीत की प्रार्थना की।निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी का इतना बड़ा काफिला व सुनील त्यागी के समर्थन हजारों लोगों की भीड़ देख सपा प्रत्यासी व भाजपा प्रत्याशी की कही न कही मुश्किल खड़ी हो गयी है।वही इस संबंध में निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी ने बताया कि यह वर्चस्व की लड़ाई है,त्यागी समाज को अपना अस्तित्त्व बचना है,लोकसभा में एक भी त्यागी समाज का सांसद नही है,चाहे सरकार किसी की भी हो सभी ने त्यागी समाज को अनदेखा किया है,इसी के साथ साथ त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि इस बार सांसद डॉ संजीव बालियान व सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक बैठ जाए,अबकी बार हमें मौका दे,हमने हर बार इनको मौका दिया है,ओर हम हर कोशिश करेंगे इन दोनों प्रत्याशियों को बिठाने की।इसी के साथ साथ मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नेता महबूब इलाही ने कहा कि कहा कि हिन्दू त्यागी व मुस्लिम त्यागी एक भाई है,ओर निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी को 36 बिरादरी साथ है,हम मुस्लिम समाज तन मन धन से सुनील त्यागी के साथ ही,ओर इन्हें जिताने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts