मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया नगरीय क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण, स्वच्छता और चिकित्सा सेवाओं पर दिए सख्त निर्देश

मुज़फ़्फरनगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुनील तेवतिया ने आज नगर क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रोंकृष्णापुरी और गौशालाका औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों की समग्र व्यवस्था का गहन परीक्षण किया और मौजूद चिकित्सा स्टाफ को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ० तेवतिया ने साफसफाई व्यवस्था, औषधियों की उपलब्धता, टीकाकरण की स्थिति, ओपीडी पंजीकरण, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, टीकाकरण रजिस्टरों की स्थिति तथा कर्मचारियों की उपस्थिति का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रोगी को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिलना स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रों पर आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाए तथा दवाओं के भंडारण और वितरण की व्यवस्था पारदर्शी रखी जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी स्तरों पर अनुशासन आवश्यक है। डॉ० तेवतिया ने विशेष रूप से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों और टीकाकरण अभियानों की समीक्षा करते हुए चेतावनी दी कि इन संवेदनशील सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने केंद्र परिसर की स्वच्छता पर भी जोर देते हुए कहा कि साफसुथरा वातावरण केवल मरीजों के लिए आरामदायक होता है, बल्कि संक्रमण से बचाव में भी सहायक है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिए ताकि रोगियों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति विश्वास बढ़े।निरीक्षण के दौरान डॉ० तेवतिया ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी और जनसुलभ बनाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण और मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी केंद्र पर लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।डॉ० तेवतिया ने यह भी कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं में सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि हर नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts