Search
Close this search box.

पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर से महिला की बिगड़ी हालत।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया में पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर से महिला की बिगड़ी हालत, मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत से लड़ रही जंग, महिला की सुरक्षा पुलिस तैनात,जबाब देने से बचते नज़र आये अधिकारी आखिर कैसे बिगड़ी महिला की हालत।

महिला का आरोप देवरिया कोतवाली में न्याय मांगने गई महिला को दरोगा ने किया अपमान दि गाली कहा थाने से घसीटते हुए लेजाओ इसे महिला ने कही मुझे न्याय दिला दो साहब। लेकीन महिला को न्याय के बदले दरोगा ने थाने में उसकी पहले थर्ड डिग्री टार्चर कर भेजा जेल

जेलर ने महिला की हालत नाजुक देख पुलिस के साथ ही भेजा। इलाज के लिए मेडिकल कालेज जहाँ महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, कही राज न खुल जाये पुलिस की उसके लिए साहब ने दो महिला पुलिस लगा रखी है,महिला के बेड के साथ कोई मिल न सके पीड़ित महिला से साहब ने पहले किया महिला को अपमानित ,एक तरफ योगी सरकार नारी शक्ति का सम्मान करती है। दूसरी तरफ उनकी पुलिस महिलाओ के साथ अभद्र व्यवहार और अपमान जनक शब्द जो नरियों को अपमानित करता है उससे नवाजा जा रहा है नहीं मानने पर थर्ड डिग्री टॉर्चर की जाता है। यह देख आप खुद समझ सकते है की योगी सरकार में नरियों को थाने में न्याय कैसे मिलेगा,योगी सरकार के वादों का उनकी ही पुलिस अपमान करती नजर आरही है।

— देवरिया संवाददाता लाल बाबू

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts