बांदा। जिलाधिकारी जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर मे विकास खंडों में चल रही परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय एवं विद्यालयों की बाउंड्री वाल निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाने के संबंध में खंड विकास अधिकारी नरेनी, बबरू को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने वर्ष 2022- 23 एवं वर्ष 2023- 24 के बचे कार्य शीघ्र पूर्ण कर जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों/ कार्यादाईं संस्थाओं के अधिकारियों को दिएस उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अवशेष बचे हुए कार्य शीघ्र निर्माण कराया जाने के संबंध में खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने एनआरएलएम योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के गठन किए जाने तथा समूहों के कार्य में प्रगति धीमी पाए जाने पर संबंधित डीपीएम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाने के निर्देश दिए। उन्होंने फैमिली आईडी बनाए जाने के संबंध में विकासखंड नरैनी में प्रगति अधिक कम पाए जाने पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश संबंधित खंड विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने फेस टू में संचालित अमृत सरोवरो का निर्माण कार्य एवं पूर्व के अवशेष अमृत सरोवरो के कार्य में मरम्मत करने के संबंध में खंड विकास अधिकारी महुआ को निर्देशित किया। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों को स्वयं सहायता समूह को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के संबंध में डीसी मनरेगा को निर्देशित किया तथा जीरो पावर्टी के लाभार्थियों को चिन्हित करने के निर्देश संबंधित समस्त खंड विकास अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

















