जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट का आकस्मिक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखागार, आरए अनुभाग, सामान्य सहायक, बिल सहायक, नजारत, सीआरए कक्षा और कलेक्ट्रेट प्रांगण का निरीक्षण किया। इस दौरान समस्त पटलों पर रक्षित पत्रावलियों के रख-रखाव, लंबित प्रकरणों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी को कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी कैमरे सुचारू रूप से संचालित रहें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts