Search
Close this search box.

ड्राइवर ने नहीं मानी बात, उफनते नाले में उतारा वाहन और बह गईं सभी सवारियां

टनकपुर।टैक्‍सी चालक की मनमानी कई जिंदगियों पर भारी पड़ी और मां पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क पर आए बरसाती नाले के तेज बहाव में वाहन बह गया।हादसे में महिला की मौत की सूचना आ रही है। चार घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ बचाओ अभियान चलाए हुए हैं।

वाहन में नौ यात्री थे सवार

शुरुआती जानकारी के अनुसार नाले में बहे वाहन में नौ यात्री सवार बताए जा रहे हैं। पांच यात्रियों को बाहर निकल गया है इनमें एक की मौत हो गई है, जबकि तीन महिला और एक पुरुष अस्पताल में भर्ती हैं। लापता चार यात्रियों की तलाश जारी है।

https://x.com/neha_suyal/status/1821841841278378057

तेज वर्षा में नाला उफान पर आया

टनकपुर से पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क पर किरोड़ा नाला बहता है। आमतौर पर सूखी रहने वाली सड़क पर बरसात में अक्सर नाला बहने लगता है। शुक्रवार सुबह तेज वर्षा में नाला उफान पर आ गया।इस दौरान टैक्सी वाहन नाले के तेज बहाव में बह गई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रोका, लेकिन चालक ने पानी के तेज बहाव के बीच वाहन आगे बढ़ा दिया।देखते-देखते वाहन सड़क से नीचे उतर गया और नाले के तेज बहाव में बहने लगा। कार के बहते ही सीख पुकार मच गई। यात्री ऊधम सिंह नगर जिले के बताए जा रहे हैं। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts