Search
Close this search box.

भारत निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशन में पूर्ण पादर्शिता के साथ निष्पक्ष रूप से निर्वाचन सम्पन्न

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशन में पूर्ण पादर्शिता के साथ निष्पक्ष रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराये जिला प्रशासन सामान्य प्रेष,रेंडमाइजेशन का कार्य समय से पूर्ण कराये प्रेषक।

एस0एस0टी0 एवं एफ0एस0टी0 टीम आई0डी0 दिखाकर ही सन्दिग्धों के वाहनों की करे जांच व्यय प्रेषक। सामान्य लोकसभा निर्वाचन हेतु आयोग द्वारा जनपद के लिए नामित सामान्य प्रेषक मु0नगर, सामान्य प्रेषक बिजनौर, व्यय प्रेषक एवं पुलिस प्रेषक के साथ जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन को क्लैकट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा बैठक का संचालन किया गया। जिसमें जनपद की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 से सम्बन्धित जिला प्रशासन की तैयारियों से प्रेषक महोदय को अवगत कराया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेषक महोदय को जानकारी देते हुए बताया गया है कि जनपद में कुल 1972 बूथ बनाये गये है जिसमें से 404 वल्नेबर एवं क्रिटीकल बूथ शामिल है इनमेे से कुल 1020 बूथो पर वेबकास्टिंग मा0 आयोंग की अनुमति अनुरूप करायी जाएगी। इसी के साथ ही जनपद में निर्वाचन के दृष्टिगत 169 सैक्टर बनाये गये है जिनमें 54-54 एफ0एस0टी0 एवं एफ0एस0टी0 टीम के द्वारा निगरानी रखी जा रही है। जनपद में आगामी 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा जिसमें लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर में कुल 18 लाख मतदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। युवा मतदाताओं की जागरूकता हेतु अनेक कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में समस्त कॉलेजों में आयोजित कराया जाएगा, जिसके तहत रंगोली, प्रर्दशनी एवं प्रभात फेरी का आयोजन कराया जा रहा है। सामान्य प्रेषक द्वारा निर्देशित किया गया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं सुविधा से सम्बन्धित समस्त तैयारिया अगले 2 दिवस के भीतर पूर्ण कर ली जाए। मतदान स्थल पर वोटरर्स के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध की जाए। सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी स्थल पर की मतदान करे। एफ0एस0टी0 एवं एस0एस0टी0 टीमों के द्वारा अंतिम 48-72 घंटे पूर्ण तत्परता के साथ निगरानी रखे साथ ही आदर्श आचार संहिता का किसी भी व्यक्ति या पार्टी द्वारा उल्लघंन ना किया जाए इसका विशेष ध्यान जिला प्रशासन द्वारा रखा जाएं। अबकी बार पिछली लोकसभा निर्वाचन से अधिक मतदान करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जाए। आचार संहिता के उल्लघंन हेतु प्राप्त ऑइलाइन एवं ऑफलाइन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा उक्त बैठक में बताया गया कि वोटर पर्ची पर बी0एल0ओं0 का संचलित मोबाइल नम्बर छपा हो जिससे मतदाता अपने बी0एल0ओं0 से सम्पर्क को साधकर मतदाता पर्ची से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण करा सके समस्त ए0आर0ओ0 इसका विशेष ध्यान रखे। एन0सी0सी0 एवं स्कॉउट गाइड के वॉलंटीयर भी मतदाताओं को सही मतदान केन्द्र पर जाने हेतु मदद करेंगे।एस0एस0पी महोदय द्वारा बताया गया कि मतदान हेतु फोर्स को पर्याप्त मात्रा में बुलाया गया है इंटर स्टैट बैरियर्स पर सी0सी0टी0वी0 से निगरानी रखी जा रही हैं मतदान दिवस हेतु कुल 149 क्लस्टर मोबाइल की स्थापित किया जाएगा जिसमें 01 क्लस्टर में 5-6 पोलिंग स्टेशन आएंगे। पुलिस सर्तकता के कारण कोई भी अवैध गतिविधि जनपद में नही होने दी जाएगी। बाहर से बुलायी गयी फोर्स को ही मतदेय स्थल पर तैनात किया जाएगा जिससे निष्पक्ष मतदान कराया जा सके।उक्त बैठक में सामान्य प्रेषक मुजफ्फरनगर राजेश मीणा रजिस्ट्रार कॉपरेटिव बिहार सरकार सामान्य प्रेषक बिजनौर राहुल जैन (आई0ए0एस0), व्यय प्रेषक सी0 शिवा कुमार (आई0आर0एस0) अपर आयुक्त, पुलिस प्रेषक डॉ0 दिव्या वी0 गोपीनाथ (आई0पी0एस0) डी0आई0जी0, मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया, अपर जिलाधिकरी वि0 रा0 गजेन्द्र कुमार, एस0पी0 क्राइम प्रशान्त कुमार, समस्त ए0आर0ओं0 एवं निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts