सकल जैन समाज ने श्री जी की शोभा यात्रा निकाली।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

शाहपुर। कस्बे में सकल जैन समाज के तत्वावधान में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव व जैन संत मुनि अभिनंदन सागर महाराज के पावन सानिध्य में मंगलापुरी मंडी स्थित शांतिनाथ जिनालय से भव्य एवं विशाल रथ यात्रा निकाली गई । लकी ड्रा के माध्यम से स्वर्ण रथ में अरविंद कुमार श्री जी की मूर्ति को लेकर बैठे जबकि सारथी रिखब दास जनेश्वर प्रसाद , सौधर्म इंद्र विनय जैन व मदन लाल जैन , कुबेर नरेश जैन बने । इससे पूर्व आचार्य श्री की महाआरती रविंद्र जैन ने की तथा मुनिश्री का पाद प्रक्षालण जिवेन्द्र जैन अभिषेक जैन ने किया । इससे पूर्व ध्वजारोहण संजीव जैन हर्षित जैन ने किया । रथ यात्रा मंगलापुरी मंडी स्थित शांतिनाथ जिनालय से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई पदम प्रभु जिनालय पहुंची जहां से वापस शांतिनाथ जिनालय पर आकर संपन्न हुई । जहां श्री जी का अभिषेक हुआ । सकल जैन समाज के लोगों ने रथ में विराजमान श्री जी की विभिन्न स्थानों पर आरती उतारी तथा नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का स्वागत किया । रथ यात्रा में जैन धर्म पर बनी आधारित झांकियां नागरिकों के आकर्षण का केंद्र रही । रथयात्रा को सफल बनाने में सकल जैन समाज के संरक्षक बालेश जैन , सुंदरलाल जैन , राकेश चंद्र जैन , ललित जैन , अमित जैन ग्रोविल , उमंग जैन , वैभव जैन , आगम जैन , राहुल जैन , श्रेणिक जैन , सतीश चंद्र जैन , अरिहंत जैन , नितिन जैन , दीपक जैन , रजत जैन , अभिनव जैन , अमित जैन व विक्की जैन आदि का योगदान रहा

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts