ज़िला कारागार मे बंदियों द्वारा रंगोत्सव होली का पर्व परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास से मनाया गया।

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

 

मुज़फ्फरनगर।जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा रंगोत्सव होली का पर्व परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर बंदियों के साथ जेल प्रशासन द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कारागार में सभी धर्म के बंदियों द्वारा धार्मिक सद्भाव की अनूठी मिशाल पेश करते हुये बहुत प्रेम व भाईचारे के साथ होली मनायी गयी। कारागार में निरूद्ध महिला बंदी एवं उनके साथ रह रहे छोटे बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया। कारागार में बंदियों द्वारा होली का पर्व बडी ही श्रद्धा, विश्वास, उत्साह, उमंग तथा धूमधाम के साथ मनाया गया तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं संप्रेषित की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बंदियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनायें देते हुये बंदियों को अगली होली अपने परिवार के साथ मनाये जाने की कामनाये दी और आशा जताई कि सभी भविष्य में मुख्य धारा समाज में रहते हुए त्योहार के महत्व को समझते हुए सदैव एक सूत्र में बंधकर रहेंगे । इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार सिंह,डाक्टर पारितोष मुदगल, उप जेलर हेमराज सिंह, मेघा राजपूत, यशकेंदृ यादव एवं समस्त कारागार स्टाफ आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts