मीनाक्षी स्वरूप बनीं संसद सम्मेलन में शामिल होने वाली मुजफ्फरनगर की पहली चेयरपर्सन

मुजफ्फरनगर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करने के लिए हरियाणा के मानेसर में आयोजित देश के पहले राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय अध्यक्ष सम्मेलन में मुजफ्फरनगर की नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने भाग लिया। वे पहली चेयरपर्सन बनीं जिन्होंने संसद भवन में आयोजित सम्मेलन में भाग लेकर देश-दुनिया के प्रमुख शहरी निकायों की बेस्ट वर्किंग प्रैक्टिस को समझा और प्रशिक्षण प्राप्त किया। दो दिवसीय इस सम्मेलन का आयोजन आईसीएटी सेंटर, गुरुग्राम में लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के संयुक्त समन्वय में किया गया, जिसका समापन केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल के संबोधन के साथ हुआ। सम्मेलन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिधा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समेत कई गणमान्य वक्ताओं ने नगर निकायों की पारदर्शिता, सशक्तिकरण व जनहितकारी भूमिका पर मार्गदर्शन दिया। सम्मेलन के बाद प्रतिभागियों को संसद भवन का भ्रमण कराया गया, जिसमें विशेष शिष्टाचार बैठक के दौरान विकसित भारत के लक्ष्य में निकायों की भूमिका पर गहन चर्चा हुई। मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि इस सम्मेलन से उन्हें शहर के विकास हेतु नवाचार व बेस्ट प्रैक्टिस को अपनाने की प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अर्बन चैलेंज फंड के तहत स्पेन के साथ किए गए एमओयू के अंतर्गत मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाकर मुजफ्फरनगर को आधुनिक स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस अनुभव को गौरवपूर्ण बताया और कहा कि वे नगर सेवा के माध्यम से विकसित भारत की दिशा में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts