मथुरा में एक दलित किशोरी के साथ पड़ोसियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दुकान पर सामान लेने गई किशोरी को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। अर्धबेहोशी की हालत में उसे कार में डालकर सूनसान स्थान पर ले गए।किशोरी की बारी-बारी से आबरू लूटी, फिर उसे फ्लाईओवर के नीचे फेंककर भाग निकले।
थाना छाता क्षेत्र में बरसाने चौराहे पर रहने वाले दलित परिवार की नाबालिक किशोरी घर से दुकान पर नाश्ते का सामान लेने गई थी, इस दौरान घात लगाए पड़ोस के ही रहने वाले नीरज नाम के युवक ने किशोरी को पीने के लिए पानी की बोतल दी। इसके बाद किशोरी का सिर चकराने लगा। नीरज और शैलेन्द्र व एक अन्य व्यक्ति बेहोशी की हालत में एक ईको गाड़ी में उसे डाल कर ले गए।
चलती कार में आरोपियों ने बारी-बारी से दलित नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप किया। बेहोशी की हालत में तीनों लोग किशोरी को बरसाना रोड फ्लाईओवर पर छोड़ कर भाग गए। लड़की को होश आया तो अपने घर पर पहुंचकर माता-पिता को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।
उसी समय किशोरी का हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि की। ये सुनते ही किशोरी की मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी कोतवाली छाता पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।