औरैया नगर में इटावा स्थित पीतांबरेश्वर सरकार धाम के पीठाधीश्वर के प्रथम नगर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। नगरवासियों ने उत्साह, भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण में उनका भव्य स्वागत किया। मंडी गेट से आरंभ हुई भव्य शोभायात्रा ने जेसीज चौराहा, ब्लॉक गेट, संजय गेट, कानपुर चौराहा होते हुए तहसील चौराहा तक नगर भ्रमण किया। पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा, शंखध्वनि, बैंड–बाजों और भगवा पताकाओं से माहौल गुंजायमान रहा। “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के जयघोषों से नगर धर्ममय हो गया। शोभायात्रा का समापन मंगलम गेस्ट हाउस में हुआ, जहाँ आयोजित स्वागत समारोह में संतों, समाजसेवियों, श्रद्धालुओं और गणमान्य नागरिकों की भारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ भजन–कीर्तन और साधु–संतों के मंगल आशीर्वचनों से हुआ।
