गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक तीन तलाक का हैरतंगेज मामला सामने आया है. इसमें दूल्हे ने पहले शादी समारोह में निकाह किया और आधे घंटे के बाद ही तीन बार तलाक बोल कर रिश्ता तोड़ लिया. यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. ऐसे में सवाल उठा रहा कि महज आधे घंटे में ही ऐसा क्या हुआ कि दूल्हे को तलाक देनी पड़ी?30 मिनट में तलाक की वायरल खबर की सच्चाई हम आपको बताएंगे. दरअसल, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर इलाके की इस्लाम नगर कॉलोनी में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में निकाह के 30 मिनट बाद ही तीन तलाक का मामला सामने आया है. इस घर में गाजियाबाद से बारात आई थी. निकाह की रस्में पूरी होने के बाद लड़के ने दहेज में कार की डिमांड कर दी. इससे दोनों पक्षों में विवाद होने लगा और लड़की वालों ने दूल्हे को बंधक बना लिया.
रात भर लॉकअप में रहा दूल्हा
इसके बाद दूल्हे ने भी वहीं बार तीन बार तलाक-तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद लड़की वालों ने पुलिस में तीन तलाक की शिकायत दी तो पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर लॉकअप में डाल दिया. एक दिन हवालात में रहने के बाद पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों के बीच फैसला हुआ.
नहीं हुई कोई कानूनी कार्रवाई
इसके बाद दोनों पक्ष गिले शिकवे मिटाकर अपने अपने अपने घर लौट गए. इस मामले में पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है. इस संबंध में मीडिया ने जब पुलिस से बात की तो पता चला कि कुछ लोगों ने इस घटना के संबंध में मौखिक शिकायत दी थी. उनसे लिखित शिकायत देने को कहा तो वह यहां से चले गए. अब तक कोई लिखित शिकायत लेकर नहीं आया है.पुलिस के मुताबिक शिकायत आती है तो इस मामले में जरूर कार्रवाई होगी.