Search
Close this search box.

गर्मी कर रही बेहाल, मार्च 2024 ने तोड़ा अपना अब तक का टॉप रिकॉर्ड, क्लाईमेट मॉनिटर ने दी खतरे की चेतावनी

वर्ल्ड डेस्क। चुभती जलती गर्मी का मौसम आ चुका है। ठंड में लोगों को भीषण ठंड झेलनी पड़ती है तो वहीं गर्मी में चिलचिलाती धूप लोगों का पसीना निकाल देती है। यूरोपीय देशों में गर्मी हर साल नए रिकॉर्ड बनाती है।

यूरोपीय संघ की कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस के मुताबिक मार्च 2024 ने अब तक का अपनी गर्मी का सबसे हाइएस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया है। क्लाइमेट मॉनिटर के मुताबाक पिछला महीना गर्मी के स्तर का लगातार 10वां महीना था।

हर महीने ने गर्मी के मामले में पिछ रिकॉर्ड तोड़ा

गर्मी के तेवर लगातार चढ़ रहे हैं। हाल ये है कि जून 2023 के बाद से हर महीने ने अब तक के अपने सबसे गर्म स्तर के रिकॉर्ड को तोड़ा है। वैश्वविक स्तर आंकड़ों को देखा जाए तो मार्च 2024, 1850 से 1900 तक मार्च में दर्ज औसत तापमान से 1.68 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था। यूं तो मार्च 2024 पिछले वर्ष की तुलना में 0.1 डिग्री अधिक गर्म था लेकिन क्लाइमेट मॉनिटर इसे नया खतरा बताता है

समुद्र की सतह का तापमान भी बढ़ा

इस बार की गर्मी कुछ नया ही रिकॉर्ड बनाने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गर्मी और भयावह रूप लेगी इसबार ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। बर्गेस ने खुलासा किया है कि इस बार समुद्र की सतह का तापमान भी चौंकाने वाली ऊंचाई पर पहुंच गया है। वैश्विक महासागर की सतह के वास्तविक तापमान की बात करें तो इसने भी अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts