Search
Close this search box.

सैलून में बाल कटवा रहे पति ने नहीं उठाया फोन, नाराज बीवी ने ईंट से फोड़ा सिर

रामपुर में एक युवक को अपनी पत्नी का फोन नहीं उठाना बहुत महंगा पड़ गया. बाल कटवा कर जैसे ही युवक घर पहुंचा तो गुस्से से आग बबूला पत्नी ने ईंट मारकर पति का सिर फोड़ दिया.पति सैलून पर बाल कटवाने गया हुआ था. इस दौरान पत्नी के बार-बार कॉल करने के बाद भी पति कॉल रिसिव नहीं कर रहा था. इसी बात को लेकर नाराज बीवी ने युवक का सिर फोड़ दिया.

मामला रामपुर के शाहाबाद थाना इलाके के करेथी गांव का है जहां पति के फोन नहीं उठाने पर पत्नी इतना भड़क गई कि घर पहुंचते ही उस पर ईंट से हमला कर दिया. ईंट के हमले से पति के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. पति-पत्नी के बीच के विवाद का मामला अब थाने पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि नाई की दुकान पर मनोज बाल कटवाने के लिए गया था. इसी दौरान मनोज की पत्नी बबीता का कॉल आया तो मनोज ने बाल कटवाते हुए उसका फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा.

पति ने पुलिस से की शिकायत

हालांकि, उसने बाल कटवाने के बाद कॉल रिसीव की थी. मगर पत्नी को शक हो गया, उसने पति से बहस शुरू कर दी. आखिर में जब पति घर पहुंचा तो पत्नी बबीता ने उसपर अटैक कर दिया. आरोप है कि बबीता ने पहले मनोज के साथ हाथापाई की और फिर गुस्से में उसके सिर पर ईंट दे मारी. जिससे मनोज लहूलुहान हो गया. घायल मनोज की मरहम पट्टी कराई गई और मनोज ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी.शाहाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दो दिन पहले पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. पति मनोज ने थाने में शिकायत की थी लेकिन बाद में पत्नी भी थाने आ गयी थी और दोनों ने आपस मे बैठ कर फैसला कर लिया था. पति-पत्नी ने कहा कि हमारा आपस में फैसला हो गया है. इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. अब पति पत्नी साथ रह रहे हैं. फोन कॉल रिसीव न करने पर पत्नी द्वारा पति का सिर फोड़ देने की घटना चर्चा में है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts