मालाखेड़ा क्षेत्र में बिजली पानी का मुद्दा छाया रहा, पूरे क्षेत्र में संकट।

मालाखेड़ा। मालाखेड़ा क्षेत्र में इन दिनों बिजली पानी का सबसे बड़ा संकट चल रहा है इसको लेकर साधारण सभा में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों में नोक झोंक भी हुई। पंचायत समिति के साधारण सभा बुधवार को प्रधान वीरवती की अध्यक्षता में शुरू की गई जहां पर उपखंड अधिकारी नवज्योति सहित तहसीलदार बिजली पानी सड़क विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। पिछले दिनों साधारण सभा की मीटिंग कोरम के अभाव में स्थगित हो गई थी वहीं अब पंचायत के चुनाव सर पर नजदीक होने के कारण आनंन- फानन में फिर से यह साधारण सभा की मीटिंग बुलाई गई।

मीटिंग के दौरान चुने गए बहुत से जनप्रतिनिधियों ने बिजली पानी की समस्याएं उठाई इसको लेकर प्रधान वीरवती ने भी अधिकारियों से समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।सरपंच हजारीलाल मीणा तुलसीदास बच्चू सिंह ने क्षेत्र की समस्या को उठाया वही पंचायत समिति सदस्य रतीराम ने भी बिजली पानी की समस्या सदन में रखी।बिजली पानी सड़क शिक्षा चिकित्सा ग्रामीण विकास पंचायत राज विभाग राजस्व के अधिकारी भी सदन में उपस्थित रहे

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts