केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचा जामा मस्जिद की घटिया मरम्मत का मुद्दा.

बांदा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से संरक्षित नवाबी जामा मस्जिद की मरम्मत के घटिया कार्यों का मामला केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पास पहुंच गया है। बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने पत्र भेजकर केंद्रीय मंत्री से जांच कराने और जर्जर हो रही संरक्षित स्मारक की मरम्मत की मांग की है।कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय मंत्री को पत्र में बताया कि संरक्षित स्मारक अति जर्जर अवस्था में है। मुख्य इमारत की दीवारों में दरार पड़ गई हैं। पिछले कुछ सालों में एएसआई द्वारा कराई गई मरम्मत/अनुरक्षण घटिया होने से स्मारक का कुछ भला नहीं हुआ। सांसद ने मरम्मत कार्यों की जांच और स्मारक की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कराने की मांग केंद्रीय मंत्री से की है।संरक्षित स्मारक नवाबी जामा मस्जिद के जीर्णोद्धार कार्यों पर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने वर्ष 2020-21 में दो लाख 11 हजार 468 रुपये और वर्ष 2022 -23 में एक लाख 47 हजार 779 रुपये खर्च किए जाने की जानकारी आरटीआई में दी है। जनसूचना अधिकारी (झांसी) समीर दीवान की ओर से दी गई सूचना में यह भी कहा गया है दरारें भरने का प्रावधान है। इसकी प्रक्रिया चल रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts