भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
देवरिया जनपद के खोराराम गाँव में मजदूरी मागने पर जीसीबी चालक की हुई बेल्ट से बेरहमी से पिटाई,परविंद भाटिया निवासी नक़दह थाना भलुअनी देवरिया का मूल निवासी है।रामनाथ देवरिया मुहल्ला निवासी अजय यादव की जेसीबी चलता हैं चालक परबिंद भाटिया ने बताया की हम अजय यादव का जीसीबी कई माह से चलता हूं लेकीन तीन महीने की मजदूरी मालिक द्वारा नहीं दिया जा रहा हैं आज सैलरी मांगने गया तों जेसीबी मालिक ne खोराराम पेट्रोल पंप के समीप मुझे दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से बेरहमी से पिटाई करने लगे। किसी तरह अपनी जान बचाकर भगा,और मेरा मोबाइल भी तोड़ दिया गया।