Search
Close this search box.

गरीब व सरकारी भूमि पर भूमाफिया और अपराधियो का कब्जा, पीड़ित किससे लगाए न्याय की गुहार अधिकारी मौन।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

देवरिया। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मंचों से ऐलान करते है की प्रदेश से अपराधी और भू माफिया पलायन कर गये है बचे अपराधी व भू माफियाओ का जगह जेल है। लेकीन देवरिया जनपद में भू माफिया व अपराधी वेखौफ है यहां अपराध व भूमि विवाद आए दिन बढ़ता नजर आ रहा है।भूमि विवाद को लेकर जनपद में आए दिन खून खराबा देखने को मिल रहा है। वही ज्ञात हो की पुलिस व अधिकारियो की छोटी सी लापरवाही से फतेहपुर कांड हूआ जिसमें आधा दर्जन लोगों की निर्मम हत्या हुई वही अधिकारी फतेहपुर कांड के बाद भी अपनी लपरवाही से बाज नहीं आ रहे है। और भू माफियाओ के में लग ।अधिकांश भूमि विवाद राजस्व विभाग के कांगो लेखपाल के वज़ह से बढ़ता नजर आ रहा है। लेकिन अधिकारी लेखपाल कानूनगो पर कोई कड़ा एक्शन नहीं ले रही है। इस वजह से दबंग भू माफियाओ का मनोबल बढ़ता जा रहा है। और सरकार की छवि धूमिल होती दिख रही है। अभी फिलहाल देवरिया जनपद के सोंदा सलेमपुर मार्ग के रहने वाले गंगेश मिश्रा ने आरोप लगाया है की के मेरे बैनामा की भूमि पर भू माफियाओं ने जबरन कब्जा कर रखा है। पीड़ित गगेश मिश्रा ने जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह से लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है लेकीन भू माफियाओ के प्रभाव में पीड़ित गगेश मिश्रा को न्याय नहीं मिल रहा है।पीड़ित ने मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई लेकीन मुख्यमंत्री के आदेशों को भी अधिकारी दरकिनार कर दिए है इससे साफ जाहिर होता है की योगी सरकार के अधिकारी पीड़ित की नहीं भू माफियाओ की पीड़ा अधिक सुनते है और सहयोग भी उनका करते है इसी लिए देवरिया जनपद के राजस्व पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता है और पीड़ित बड़ी घटनाओ का शिकार हो जाते है, वही रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देउरा स्वामी पट्टी में फर्जी दस्तावेज तैयार कर कर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। वही जमीनी विवाद में जाकिर हुसैन वह उसकी पत्नी को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts