भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के बरादीक्षित गाँव में दबंगो ने एक किसान की बारह विघा जमीन जबरन कब्जा कर फसल काट ले गये पीड़ित किसान लगातार अधिकारियो से गुहार लगातार रहा,साहब हमारे जमीन से गेहूं की फसल दबंग काट ले गए और जमीन को भी कब्जा कर लिए हैं लेकीन बरहज थाने की पुलिस ने कहा आपकी कोई मदद नहीं कर पाएंगे ऊपर से दबाव हैं यह सुन वहा से पीड़ित जमीन का सारा कागजात लेकर देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के पास पहुंचा लेकीन वहां भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला और बारह विघा की फसल दबंगो ने कबाईन से काट लेगये पुलिस अधिकारी और पुलिस पीड़ित को ही धमकी देते रहे की अगर जमीन के पास भी गये तों जेल भेज देंगे यह ऊपर से आदेश हैं। यह सुन पीड़ित इस सरकार के कुछ नेता पर नराजगी प्रकट करते हुए कहा इस सरकार में पल रहे हैं भू माफिया और अपराधिय गरीब और कमजोर की नहीं सुनते अधिकारी।