मेधावी छात्र-छात्राओं और खेल एकेडमी के खिलाड़ियों को प्रबंध समिति ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित ।

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शाहपुर।राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं और खेल एकेडमी के खिलाड़ियों को प्रबंध समिति द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस सम्मान का उद्घाटन मंगलवार को कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष चौधरी सत्येंद्र बालियान द्वारा किया गया।  क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में सत्र 2023 -24 में अध्ययनरत छात्रों में कॉलेज में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं खेल एकेडमी के खिलाड़ियों को प्रबंध समिति द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष चौधरी सत्येंद्र बालियान द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।कॉलेज अध्यक्ष चौधरी सत्येंद्र बालियान ने बताया कि गत सत्र 2023 – 24 में 1470 छात्रों ने संस्था में शिक्षा प्राप्त की कक्षा 10 एवं 12 के मेधावी छात्रों को पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है। मंगलवार को कक्षा 9 एवं 11 में उच्च अंक प्राप्त कर कॉलेज में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दिशा 99% , इसिका 98% ,डिंपल 97 प्रतिशत, रिया 95%, पलक 95%, सहित कुल 51 छात्र एवं छात्राओं सहित कॉलेज परिसर में संचालित अमरनायक स्पोर्ट्स एकेडमी के 35 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंधन समिति सदस्यों व प्रधानाचार्य ड्रा त्रिवेंद्र कुमार सहित समस्त स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आगामी वर्षों में कालेज के छात्रों द्वारा उत्तर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने पर समिति अध्यक्ष चौधरी सत्येंद्र बालियान द्वारा ₹11000 पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह द्वारा ₹11000 एवं पूर्व प्रधानाचार्य अशोक तोमर द्वारा रूपये 11000 नगद देकर उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की गई। व्यायाम शिक्षक अरुण कुमार बालियान एवं कुश्ती कोच प्रवीण बालियान द्वारा अपनी एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने पर अपनी ओर से 5100 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ त्रिवेंद्र कुमार , कॉलेज प्रबंधक चमन सिंह ,पूर्व प्रधानाचार्य अशोक तोमर, प्रवक्ता जितेंद्र सिंह, समिति सदस्य कल्लू प्रधान ,मांगेराम पहलवान ,ब्रह्म सिंह, शिवदत्त त्यागी, फसीहुद्दीन खान,ऋषिपाल सिंह योगेंद्र सिंह, सुनील कुमार, यशदेव सिंह सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts