बिजनौर।जनपद के राजकीय आईटीआई संस्थान में मंगलवार को आयोजित कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी शामिल होने पहुंचे हैं।केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी कौशल महोत्सव में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे।
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उप महाप्रबंधक सुमित कुमार सिंह ने बताया कि कौशल महोत्सव में बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार के लिए प्रमाण पत्र सौंपेंगे।
मेरठ कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति का मामला फिर से गरमा गया है। कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति के लिए शासन से निर्देश आए हैं। निदेशक उच्च शिक्षा के निर्देशों के बाद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका सिंह ने कॉलेज सचिव को आयोग से चयनित डॉ. मनोज कुमार रावत को नियुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने इसी साल जनवरी में डॉ. मनोज रावत को कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया था, लेकिन कॉलेज ने उन्हें विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए नियुक्त नहीं कराया था। तत्कालीन प्रबंध समिति ने डॉ. मनोज रावत से आगरा कॉलेज प्रबंध समिति की एनओसी जमा करने को कहा था। डॉ. मनोज रावत का दावा है कि वह मेरठ कॉलेज में इसे जमा कर चुके हैं। वहीं डॉ. रावत का कहना है कि कॉलेज लगातार गलत तथ्य पेश कर शासन और कोर्ट के नियुक्त कराने के आदेशों की अवेलहना कर रहा है। मामले में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने पहले शनिवार और फिर सोमवार को सचिव को पत्र लिखते हुए नियुक्त कराने को कहा था।मामले में भाजपा के कुछ मंत्री और एमएलसी भी डॉ. मनोज रावत को नियुक्त कराने के लिए कॉलेज से लेकर विवि से कार्रवाई को कह चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला। कॉलेज सेक्रेटरी विवेक गर्ग के अनुसार डॉ. रावत सोमवार मुझसे मिले थे और उन्होंने अपनी नियुक्ति संबंधी कागजात प्रस्तुत किए। सेक्रेटरी के अनुसार उन्हें जल्द ही कार्यभार ग्रहण कराने के संबंध में प्रबंध समिति की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया गया है।
लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित अस्पताल से ड्यूटी कर लौट रहे फैज को बाइक सवारों ने सोमवार देर रात अगवा करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पीड़ित परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। लक्खीपुरा निवासी फैज पुत्र शाहआलम उर्फ जुग्नू का अफनान नाम के युवक से कोई विवाद हो गया था। इस विवाद में सोमवार को समझौता होना था। फैज एक नर्सिंगहोम में काम करता है। लोहिया नगर व लिसाड़ीगेट पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी की और सीमा विवाद में उलझी दिखी। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।