भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी मे कंप्यूटर लैब के लोकार्पण मे प्रधानाचार्या डॉ. सविता सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री एवं स्वतंत्र प्रभार एवं अनुराग दुबलिश क्षेत्रीय महामंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा रिबन काटकर कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों को प्रधानाचार्या द्वारा एक-एक पौधा भेंट स्वरूप देकर धरती को हरा भरा करने का संदेश दिया।कार्यक्रम में कपिल देव अग्रवाल जी एवं समस्त अतिथियों ने छात्राओं द्वारा बनाई गई कला सामग्रियों का अवलोकन किया।
और छात्राओं की खूब सराहना की। कार्यक्रम के उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया यह कार्यक्रम वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत धरती माता की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल द्वारा वृक्ष लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या डॉ. सविता सिंह और शिक्षिकाओं द्वारा वृक्ष लगाकर उन्हें अपनी माता को समर्पित किया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ. सविता सिंह जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी को कार्यक्रम सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद किया।