उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। मस्जिद में हरिहर मंदिर होने के दावे पर कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज करते हुए सर्वे का रास्ता साफ कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले को हिंदू पक्ष की बड़ी जीत माना जा रहा है, जबकि मस्जिद पक्ष को इससे बड़ा झटका लगा है। अब प्रशासन द्वारा मस्जिद परिसर का सर्वे कराया जा सकेगा, जिससे यह तय हो सके कि वहां मंदिर के अवशेष या कोई प्राचीन ढांचा मौजूद है या नहीं।
