महाराष्ट्र विधानसभा में पेश हुआ नया विधेयक, नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण की स्थापना का रास्ता साफ

महाराष्ट्र विधानसभा में  एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया गया, जिसके जरिए नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान किया गया है। इस विधेयक का उद्देश्य कुंभ मेले के आयोजन और व्यवस्थापन को अधिक संगठित, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है।

विधेयक के तहत एक स्थायी प्राधिकरण गठित किया जाएगा, जो कुंभ मेला जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों की पूर्व तैयारी, भीड़ प्रबंधन, आधारभूत ढांचे के विकास और समन्वय का कार्य करेगा। यह प्राधिकरण प्रशासनिक अधिकारियों, धार्मिक प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों के सहयोग से कार्य करेगा।

विधानसभा में इस विधेयक को लेकर सकारात्मक माहौल देखने को मिला और कई विधायकों ने इसका समर्थन किया। माना जा रहा है कि इससे हर 12 वर्षों में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की गरिमा और व्यवस्था में और अधिक सुधार आएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts