एसएसपी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा दिया जा रहा धरना वार्ता के बाद समाप्त।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा दिया जा रहा धरना आज वार्ता के बाद समाप्त हो गया है। सभी बिंदुओं पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को जारी किए निर्देश अंकित चौधरी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर दिया जा रहा धरना आज एसएसपी से वार्ता के उपरांत समाप्त हो गया। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर उनके समक्ष जनपद की समस्याओं से अवगत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता दिखाते हुए थानाध्यक्षों को एक आदेश जारी कर आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर थानाध्यक्ष इन विषयों पर हीलाहवाली करेंगे तो इनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसएसपी ने धरना समाप्त करने की अपील की जिस प्रतिनिधिमंडल ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया।

पहली बार इस तरह के आदेश जनहित में जारी किए गए है। आंदोलन अगर जनहित में होगा तो निश्चित रूप से जनता को लाभ होगा। प्रतिनिधिमंडल में अंकित चौधरी,अक्षय त्यागी,पिंटू ठाकुर,नीरज मलिक, शहजाद राव, बब्बल ठाकुर,शमीम, दुष्यन्त मलिक सहित कई लोग शामिल रहे,भवदीय,अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष,भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts