Search
Close this search box.

अमेठी: विकास की रफ्तार को अब लगेंगे पंख

अमेठी सिटी। चुनाव खत्म हो गया। अब फिर से सरकारी मशीनरी अपने रूटीन पर लौट आई हैं। चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद शुक्रवार को अफसर अपने दफ्तरों में सरकारी कामकाज निपटते नजर आए।कई नए विकास कार्यों की शुरुआत पर मुहर लगी।

जिले में करोड़ों के विकास कार्य शुरू कराने की प्रक्रिया में तेजी आ गई। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, परिवहन सहित कई क्षेत्रों में नए सिरे से काम शुरू करने की कवायदें हो रही हैं। चुनाव के बाद सरकारी दफ्तरों में आमजन की आमद बढ़ गई है।

स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, बिजली, लोक निर्माण विभाग सहित तमाम सरकारी दफ्तरों में लोगों ने अपनी समस्याएं अफसरों के पास रखी।

डीएम ने करीब 20 फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए कार्रवाई की। डीएम निशा अनंत, सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह, एडीएम अर्पित गुप्ता, सीडीओ सूरज पटेल सहित जिले के तमाम अफसर आज अपने कार्यालयों में विधिवत काम निपटाते नजर आए।

इन कार्यों की होगी शुरुआत

डीएम निशा अनंत ने बताया कि जिले में जल्द ही पौध रोपण शुरू होगा। करीब 45 लाख पौधे रोपे जाने की योजना है। गो-आश्रय स्थलों की स्थित को और बेहतर किया जाएगा। गोवंश के लिए पानी, चारे की उचित व्यवस्था, स्वास्थ्य संबंधी देखभाल आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही नवजात बच्चों के स्वास्थ्य के लिए केएमसीयू शुरू होंगे।

विद्यालयों में टैलेंट की पहचान की होगी कवायद

डीएम ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद अब शिक्षा दक्षता परीक्षा कराई जाएगी। मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा। परिषदीय विद्यालयों में टैलेंट पहचान की कवायदें शुरू होंगी। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चियों नौंवी व दसवीं क्लास में दाखिले कराए जाएंगे। 50 लाख से अधिक वाले निर्माण कार्य में तेजी आएगी। सड़कें, मेडिकल  काॅलेज आदि के निर्माण पर फोकस रहेगा। शहर में एकरूपता लाने की कोशिश होगी। साफ-सफाई, जलभराव आदि की समस्या को दूर किया जाएगा।

जमीन से जुड़े मामलों में तेज होगी सुनवाई

आचार संहिता में कई तरह के आमजन के काम ठहर गए थे। उनमें तेजी लाई जाएगी। जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्हें न्याय मिले। जमीन से संबंधित डीएम, एसडीएम कोर्टों में चल रहे मामलों की सुनवाई व उनके निपटारे में तेजी आएगी। मेड़बंदी, बंटवारे के मामलों पर विशेष ध्यान देकर निपटाया जाएगा, ताकि लोगों को भटकना न पड़े और शीघ्र उन्हें राहत मिल सके। रेवेन्यू बढ़ाने के कवायदें शुरू होंगी।

3.99 करोड़ से छह राजकीय कॉलेजों में बढ़ेंगी सुविधाएं

अमेठी सिटी। डीआईओएस रीता सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकृत योजना के तहत शैक्षिक सत्र 2023-24 में जिले के छह स्कूल/कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। आर्दश आचार संहिता समाप्त होने के बाद नामित संस्था यूपी प्रोजेक्टस कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से ठेकेदार के चयन की निविदा शुक्रवार को प्रकाशित की गई हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 3.99 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया है। मंजूरी के बाद आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद निविदा भी प्रकाशित करते हुए प्रस्तावित कार्य पूरा करने की तैयारियां तेज हो गई है।

कॉलेजों में यह होंगे कार्य

शासन से मंजूर हुए प्रस्ताव में 50.17-50.17 लाख रुपये से जीजीआईसी जामो व गौरीगंजमें मल्टी परपज हॉल व पुस्तकालय का निर्माण होगा। इसी तरह 63.75 लाख रुपये से राजकीय इंटर कॉलेज पिंडोरिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, मल्टी परपज हॉल व पुस्तकालय का निर्माण कार्य पूरा होगा। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज धरौली में ट्वालेट ब्लॉक, मल्टी परपज हॉल व पुस्तकालय तो 83.96-83.96 लाख रुपये से राजकीय हाईस्कूल मंगरा व सातन का पुरवा में में पेयजल सुविधा, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, ट्वालेट ब्लॉक, मल्टी परपज हॉल व पुस्तकालय का निर्माण होगा।

स्वास्थ्य विभाग बढ़ाएगा ये सुविधाएं

अमैठी। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि सीएचसी पर सुरक्षित प्रसव के बाद प्रीमेच्योर बच्चे एवं मां को बेहतर इलाज के लिए करीब 24 लाख की लागत से जिले की 12 सीएससी पर कंगारू मदर केयर यूनिट (केएमसीयू) की की स्थापना हो रही है। 15 जून तक सभी यूनिट शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी।

जल्द शुरू होगा रिंग रोड निर्माण कार्य

अमेठी। जिले से निकलने वाले चिलबिला से अमेठी-गौरीगंज, मुसाफिरखाना नेशनल हाईवे 931, सलोन जायस जगदीशपुर हाईवे 931 एक, प्रयागराज-प्रतापगढ़-रामगंज- सुलतानपुर-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 96 (न्यू एनएच 330), शहर स्थित रेलवे लाइन के दक्षिणी छोर (रिंग रोड) बाईपास (एनएच 931) फेज टू, का कार्य आचार संहिता के चलते प्रभावित हो गया था।

अमेठी किठावर मार्ग सहित कई मुख्य मार्ग एवं संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य आचार संहिता के चलते बाधित हो गया था। अब सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों के लौटने के बाद संबंधित मार्गों के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीडब्लूडी के जेई श्रीष मिश्र ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी एवं आचार संहिता के कारण कार्य प्रभावित हो गया था। अब निर्माण कार्य को लेकर कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है।

सभी कार्यों में लाई जाएगी तेजी

आचार संहिता खत्म हो गई है। अब सरकार की प्राथमिकता वाले सभी कार्यों में तेजी लाई जाएगी। आमजन से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

निशा अनंत, डीएम अमेठी

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts