खतौली कस्बे में अतिक्रमण और पार्किंग की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। प्रमुख मार्गों पर नॉ-पार्किंग में खड़े वाहन और सड़क किनारे खड़े ठेली वालों के कारण यातायात बाधित हो रहा है। जीटी रोड, जानसठ मार्ग, और कोतवाली के सामने जैसी जगहों पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।
अतिक्रमणकारियों ने सड़क पर दुकानें और प्रतिष्ठान खड़े कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इन गतिविधियों में स्थानीय प्रशासन की अनदेखी और पुलिस की मिलीभगत शामिल है, जो अतिक्रमणकारियों को संरक्षण दे रही है।
क्षेत्राधिकारी के बोर्ड को ढक कर फल विक्रेता द्वारा 15-20 मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा करना और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करना इस स्थिति को और गंभीर बना रहा है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन यह अभियान केवल एक-दो दिन ही चलते हैं और फिर से कस्बा अतिक्रमण के जाल में फंस जाता है।
इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे और अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। वरना कस्बे की यातायात व्यवस्था और बिगड़ती जाएगी और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।