गोयला ग्राम प्रधानी चुनाव में पुनः मतगणना का आदेश, 7 मई को होगी प्रक्रिया

शाहपुर। विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोयला में वर्ष 2021 में हुए प्रधानी चुनाव को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना कोर्ट ने 7 मई को प्रधानी चुनाव की पुनः मतगणना कराने का आदेश दिया है। यह मतगणना बुढ़ाना तहसील के सभागार में संपन्न होगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

यह मामला तब उठा था जब सुभाषचंद ने 23 जुलाई 2021 को बुढ़ाना कोर्ट में चुनाव परिणाम को चुनौती देते हुए पुनः मतगणना की मांग की थी। वर्ष 2021 के चुनाव में धर्मपाल सिंह को 18 मतों से विजयी घोषित किया गया था, लेकिन सुभाषचंद ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। तभी से वह लगातार न्यायालय के चक्कर लगा रहे थे।

करीब चार वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने सुभाषचंद के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पुनः मतगणना का आदेश दिया। कोर्ट के इस आदेश के बाद ग्रामवासियों और प्रत्याशियों की नजरें अब 7 मई को होने वाली मतगणना पर टिक गई हैं, जो गोयला की राजनीति में नया उबाल ला सकती है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts