भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। सनातन धर्म महा विद्यालय के सभागार में जिला गंगा समिति और जिला पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में, वन आवरण का सिकुड़ना तथा जलवायु जीवन एवं जैव विविधता पर इसके प्रभाव विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन विभाग के जूनियर रिसर्च फेलोशिप जे आर एस हर्षदीप शर्मा तथा जिला परियोजना अधिकारी हर्ष कुमार बालियान रहे। हर्षदीप शर्मा ने महाविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मानवीय गलतियों के कारण हमारे वनों का प्राकृतिक स्वरूप और पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है ।विकास के नाम पर प्रकृति की सुंदरता को नष्ट किया जा रहा है, जिसका दुष्प्रभाव जलवायु और जैव विविधता पर पड़ना स्वाभाविक है। आज वन्य जीव जलीय जंतु आहत और त्रस्त है। जिला परियोजना अधिकारी हर्ष कुमार बालियान ने भी उपस्थित छात्र एवम् छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन का सीधा संबंध प्रकृति और वन्य जीवों से है अगर प्रकृति का सौंदर्य और नासर्गिक रूप विकृत होगा तो मानव जीवन भी सुरक्षित नहीं हो सकेगा और हम सभी अपनी मौलिक सुविधाओं ,स्वास्थ्य और स्थाई विकास से बहुत दूर हो जाएंगे,सेमिनार में महाविद्यालय के प्रो. सतेंद्र कुमार तथा अन्य विभागाध्यक्ष ,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

















