Search
Close this search box.

अपना दल के नेता की गोली मारकर हत्या, सामने आई ये वजह

प्रयागराज के सोरांव इलाके में अपना दल एस के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आपसी रंजिश में पार्टी नेता इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या की गई है. जिस इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या की गई है वह गंगापार इकाई के विधि प्रकोष्ठ में कार्यकारिणी सदस्य था.

इसके अलावा वह पेशे से वकील भी था.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील और अपना दल एस के नेता इंद्रजीत पटेल की रविवार को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी के जिस नेता की हत्या की गई है वह गंगापार इकाई के विधि प्रकोष्ठ में कार्यकारिणी सदस्य भी था. इस घटना के बाद पुलिस का दावा है कि आपसी रंजिश में इंद्रजीत पटेल के पड़ोसी ने गोली मारी है.

पुलिस का दावा है कि उसके पड़ोस के ही सर्वेश पटेल ने गोली मारकर हत्या की है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सर्वेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सर्वेश पटेल के पास से दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं.

ग्रामीणों में आक्रोश

वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. वहीं इस हत्याकांड के बाद ग्रामीणों में आक्रोश नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.इस घटना के बाद सोरांव थाना पुलिस के साथ डीसीपी गंगानगर जोन अभिषेक भारती मौके पर पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक मृतक इंद्रजीत पटेल और आरोपी सर्वेश के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. सर्वेश ने आपसी रंजिश की वजह से ही इंद्रजीत पटेल की हत्या की है. हालांकि दोनों के बीच विवाद की असली वजह क्या थी और क्या विवाद था, इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts