मुजफ्फरनगर के मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ ब्राह्मण नेता जयकुमार शर्मा ने तथा संचालन ध्यानचंद कुश ने किया। बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों जैसे पूनम शर्मा, डॉ. संदीप शर्मा, शिव कुमार शर्मा, अक्षय शर्मा, सुबोध शर्मा, अनीत शर्मा, महेश शर्मा, शैलेंद्र गौतम, सुनील शर्मा, संजय गौतम, कन्हैया शर्मा व अन्य गणमान्यजनों ने भाग लिया। समाज की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी भव्य कांवड़ शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदीप शर्मा को सौंपी गई। उनसे शिविर की बेहतर व्यवस्था और समाज को एकजुट रखने की अपेक्षा की गई।इसी क्रम में जिलाधिकारी ने शुकतीर्थ घाट का निरीक्षण कर ग्रामीणों और साधु-संतों से संवाद किया। गंगा की सफाई और समग्र विकास पर जोर देते हुए उन्होंने अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती व घाट के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्वी छोर पर वृक्षारोपण अभियान की घोषणा की। एसडीएम जानसठ जयेन्द्र सिंह ने बताया कि घाट की पूरी सफाई हो चुकी है। तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान मेले की तैयारियों की जानकारी दी। सफाईकर्मियों द्वारा घाट से कचरा हटाया गया। कार्यक्रम में कई अधिकारी, ग्रामीण व संतगण मौजूद रहे।

















