22 जुलाई से मेरठ में भारी वाहन और रोडवेज की बसों का रूट बदलेगा

मेरठ।  22 जुलाई से मेरठ में भारी वाहन और रोडवेज की बसों का रूट बदलेगा कांवड़ यात्रा को लेकर भारी वाहनों और यात्री बसों के यातायात में बदलाव किया जा रहा है। फिलहाल इसे 22 जुलाई से लागू करने का निर्णय लिया गया। हालांकि दिल्ली हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या को आधार बनाकर तिथि में बदलाव भी हो सकता है।

दूध, ब्रेड व सब्जी के हल्के चार पहिया वाहनों को कांवड़ पास के बाद ही शहर में संचालित करने दिया जाएगा। शिविरों में जरूरी सामान व दवाइयां लाने वाले हल्के वाहनों को पास जारी किए जाएंगे।

बागपत रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों का संचालन भैंसाली बस अड्डे के बजाय बाईपास के पास बनाए गए अस्थायी बस अड्डे से किया जाएगा। बड़ौत रोड पर चलने वाली बसों का भी संचालन रोहटा रोड बाईपास के पास से किया जाएगा। इन मार्ग की बसों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मवाना बस अड्डे को गंगानगर थाने के सामने शिफ्ट किया जाएगा।

हापुड रोड पर हापुड़ व बुलंदशहर के लिए चलने वाली बसें एल ब्लॉक पुलिस चौकी हापुड रोड से संचालित होंगी। सरधना व शामली के लिए बसों का संचालन सरधना फ्लाईओवर से किया जाएगा। अंबाला बस अड्डे से चलने वाली प्राइवेट बसों का संचालन थाना गंगानगर के पास से संचालित होंगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts