मध्य प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि हमलावर ने लड़की को पहले थप्पड़ मारा, फिर उसे जमीन पर गिरा दिया और उसके सीने पर बैठकर चाकू से उसका गला काट डाला। यह सब कुछ अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों के सामने हुआ, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
घटना के वक्त अस्पताल में मरीज, तीमारदार और स्टाफ मौजूद थे, लेकिन सब कुछ मूक दर्शक बनकर देखते रहे। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की का जानने वाला था और पहले से उसे धमकियां दे रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
यह वारदात न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में बढ़ती संवेदनहीनता को भी उजागर करती है। अस्पताल जैसी जगह, जहां इंसान अपनी जान बचाने आता है, वहां इस तरह की निर्मम हत्या होना बेहद चिंताजनक है।