सहारनपुर। श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा हेतु सिंह ब्रदर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगाए गए लंगर शिविर का विधिवत समापन रविवार को अरदास के साथ किया गया। यह शिविर 1 जून से 6 जुलाई तक कुल 36 दिनों तक लगातार श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित रहा। समापन अवसर पर भाई संदीप सिंह ने संपूर्णता की अरदास की, जिसमें सभी सेवादारों ने भावपूर्ण सहभागिता की। पंजाबी गुरुद्वारा नुमाइश कैंप कमेटी द्वारा सेवा कार्य में जुटे सभी स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया गया। संस्था के प्रबंधक मनजोत सिंह ने बताया कि यह शिविर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का पहला पड़ाव बनता है। उन्होंने इसे सौभाग्य बताते हुए भविष्य में भी निरंतर सेवा करने की बात कही। इस अवसर पर तजिंदर सिंह चावला, रणजीत सिंह, चरणजीत सिंह टिहरी, अमरजीत सिंह ठेकेदार, मनजोत सिंह, योगेश दहिया, भाई गुरजंट सिंह, भाई मनिंदर सिंह, चरणप्रीत सिंह, शेर सिंह, तेजपाल सिंह, अमरिंदर सिंह, साहिब सिंह, मनु चौहान, राघव नागपाल, गुरविंदर सिंह, आकाशदीप सिंह, बलवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में सेवादार उपस्थित रहे। श्रद्धा, सेवा और समर्पण की मिसाल बने इस शिविर ने साबित किया कि संगत की सेवा ही सच्ची श्रद्धा है।