मुजफ्फरनगर में भारतीय पेंशनर्स मंच का सातवां स्थापना दिवस गांधी वाटिका, गांधी कॉलोनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन शर्मा (सेवानिवृत्त एसएसपी, डाक विभाग) ने की। आयोजन के मुख्य अतिथि हंसराज माही (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत पेंशनर समाज, अंबाला) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुजफ्फरनगर अनुराग कुमार, एसीएमओ जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर शैलेश जैन, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, अशोक डोडा (अध्यक्ष गांधी कॉलोनी बारात घर), एस के गुप्ता (सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी) तथा जसवंत राय हॉस्पिटल मेरठ की डॉक्टर टीम विशेष रूप से मौजूद रही।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। कृष्णा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अग्निशमन दल मुजफ्फरनगर को विभिन्न अग्निकांडों में जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा करने के लिए सम्मानित किया गया, जिसकी सराहना उपस्थित जनसमूह ने हर्षध्वनि से की। अनुराग कुमार ने अपनी टीम द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में भी तत्परता से सेवा करने का संकल्प व्यक्त किया।
आईडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने पेंशनर्स और वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाओं की जानकारी साझा की। भारतीय पेंशनर्स मंच के महासचिव हरिमोहन शर्मा ने संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। जसवंत राय हॉस्पिटल मेरठ की टीम ने सीजीएचएस लाभार्थियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी।
स्थापना दिवस पर आयोजित “साज और आवाज” प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने पेंशनर्स को मिल रही योजनाओं पर विचार साझा किए। आयकर विभाग के अमिताभ श्रीवास्तव और सुधीर शर्मा ने पेंशनर्स की समस्याओं को दूर करने और आयकर रिटर्न संबंधी सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्य वक्ताओं में एस के गुप्ता, हरिलाल कौशिक, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, अनिल रॉयल, रोशन लाल, पवन छाबड़ा, अशोक डोडा, ब्रजमोहन शर्मा, रामनिवास उपाध्यक्ष, अरुण कुमार मिड्ढा, राकेश कुमार, सुंदरलाल, ऋषिपाल सिंह ठाकुर और अशोक सिंह शामिल रहे। परंपरा के अनुसार जुलाई-अगस्त माह में जन्मे पेंशनर्स का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर मंच के नए सत्र के कार्यकारिणी का गठन भी हुआ। इसमें जनार्दन शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, हरिमोहन शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, सुरेश चंद्र राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अरुण कुमार मिड्ढा आईटी प्रभारी और रामनिवास उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी निर्वाचित किए गए। अंत में अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

















