अजीतमल में आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, “मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए” का नारा गूंजा

औरैया अजीतमल तहसील परिसर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदर्शन से गूंज उठा। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए “मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए” का नारा बुलंद किया।

AAP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि योगी सरकार प्राथमिक शिक्षा को कमजोर कर रही है। पार्टी ने दावा किया कि अब तक प्रदेश में 26,000 से अधिक प्राथमिक स्कूल बंद किए जा चुके हैं और सरकार की योजना है कि 27,000 और स्कूलों को बंद किया जाए, जबकि इसके विपरीत राज्य में अब तक 27,308 शराब के ठेके खोले जा चुके हैं।

प्रदर्शनकारियों ने इसे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सीधा हमला बताया और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला वापस नहीं लिया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।प्रदर्शन के अंत में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में स्कूल बंदी का निर्णय तत्काल रद्द करने और शिक्षा पर जोर देने की मांग की गई।इस मौके पर AAP के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts