फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर यह देखा जाता है कि कई बार फिल्मों की पूरी लागत से भी ज़्यादा खर्च सिर्फ एक गाने पर कर दिया जाता है। मेकर्स को लगता है कि अगर गाना सुपरहिट हो गया तो फिल्म की पॉपुलैरिटी अपने आप बढ़ जाएगी। ऐसा ही एक गाना था, जिस पर लगभग 7 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत आई थी। खास बात यह है कि इस गाने में न तो कोई बड़ा सेट दिखाया गया था और न ही बड़ी भीड़ या स्टार कास्ट, बल्कि सिर्फ फिल्म के हीरो और हीरोइन नजर आए थे। इसके बावजूद यह गाना भव्यता और भव्य फिल्मांकन के लिए जाना गया।
इस गाने की शूटिंग में विदेशी लोकेशन का इस्तेमाल किया गया था, जहां पर हर शॉट को बड़े स्केल पर फिल्माया गया। गाने में कॉस्ट्यूम, लोकेशन, कोरियोग्राफी और टेक्नोलॉजी पर जमकर पैसा खर्च किया गया। मेकर्स ने इसे एक विजुअल ट्रीट बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यही कारण रहा कि यह गाना रिलीज़ होते ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया और चार्टबस्टर बन गया।
गाने की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि इसने न सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने का काम किया, बल्कि अकेले अपने दम पर ऑडियंस को थिएटर तक खींचने में भी बड़ी भूमिका निभाई। अक्सर ऐसा होता है कि कोई गाना फिल्म की पहचान बन जाता है और यह गाना भी उन्हीं में से एक साबित हुआ। आज भी जब इस गाने का जिक्र आता है तो लोग इसके म्यूजिक और भव्य फिल्मांकन को याद करते हैं।
यह उदाहरण बताता है कि फिल्म इंडस्ट्री में गानों की अहमियत कितनी बड़ी है। कई बार मेकर्स पूरी फिल्म से ज़्यादा उम्मीद अपने गानों पर टिकाए रहते हैं और दर्शकों का दिल जीतने के लिए करोड़ों का दांव लगा देते हैं। 7 करोड़ की लागत से बना यह गाना इसका बेहतरीन उदाहरण है।