उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी मंगलवार देर रात को हादसे का शिकार हो गई. गाड़ी रास्ते में अचानक सामने आए पशु को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार पांच कार्यकर्ताओं घायल हो गए जिसमें चार महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी. यह हादसा बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के पास हुआ.कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित संवैधानिक अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए मंगलवार की रात वह काफिले के साथ बलिया आ रहे थे. तभी खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के पास काफिले में पीछे चल रही एक गाड़ी पशु को बचाने के चलते खाई में पलट गई.
संजय निषाद की देख-रेख में हो रहा इलाज
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बताया कि इस दुर्घटना में राकेश निषाद, रामरती, ऊषा, गीता और इरावती निषाद घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कैबिनेट मंत्री की देख-रेख में सभी घायलों का इलाज हो रहा है.
पहले भी हुआ काफिला दुर्घटना का शिकार
इससे पहले भी संजय निषाद के काफिले की कई गाड़ियां प्रतापगढ़-रायबरेली बॉर्डर के करिहा बाजार के पास हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में मंत्री संजय निषाद को भी मामूली चोट आई थी और उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
संजय निषाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वो साल 2021 से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने 2016 में निषाद पार्टी की नींव रखी और वो ही उसके अध्यक्ष हैं. उन्होंने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी का कोर्स किया. साथ ही राजनीति में आने से पहले वो एक दशक तक गोरखपुर के गीता वाटिका रोड पर क्लीनिक भी चलाते थे.