भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बुढ़ाना। महिला ने अपने खालू पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसने 500 रुपए युवक से उधार लिए थे। और वह पैसे मांगने की नियत से घर में घुस गया। और महिला के साथ जबरदस्ती कर उसका वीडियो बना लिया। महिला का आरोप है कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सफीपुर पट्टी लुहसाना रोड निवासी महिला ने अपने खालू वह अन्य युवकों पर छेड़छाड़ व जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी द्वारा इसकी वीडियो बनाकर वायरल की है। महिला ने बताया कि महिला ने 500 रूपये की जरुरत पड़ने पर आरोपी से 500 रूपये उधार लिए थे। एक दिन महिला का पति घर पर नहीं था। महिला के खालू तनवीर आलम उर्फ़ तन्नु पुत्र सलिमुदीन निवासी गुलशन नगर टायर मार्किट गली नंबर 6 शामली आ गया और उसने मेरे साथ जबरदस्ती करके गन्दी विडियो बना ली तथा उसको मेरे पास भेजता रहा। दिनांक 25 मई 2024 को रात के समय लगभग 9 बजे वह मेरे घर फिर से आया व मेरे अकेलेपन का फायदा उठाकर रात में मेरे साथ रात में लगभग 11:30 बजे मेरे साथ बलात्कार किया तथा मेरी नंगी विडियो बनाई और मेरी विडियां कुछ दिनों के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उस रात उसके साथ एक व्यक्ति शहजाद पुत्र इसहाक निवासी पठानकोट बड़ी मस्जिद के पास बडौत जनपद बागपत आया था। मैंने थाना बुढाना में दिनांक 13 जुलाई को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमे मेरे बयान भी लिए गए थे। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मै बार बार थाने के चक्कर लगाकर थक चुकी हूँ। दोषी तनवीर द्वारा मुझे और मेरे परिवार को बार बार जान से मारने की धमकी दे रहा है। व् बोल रहा है कि मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला है। मेरे बड़े बड़े नेताओ के साथ संपर्क है मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओंगे। इस घटना के बाद से प्रार्थिया को मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है | इंसाफ के लिए पीड़िता थाना बुढ़ाना के चक्कर काट रही है।