फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: दिल्ली से केरल तक बढ़े कोविड-19 के मामले, सरकार अलर्ट पर

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इज़ाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और केरल जैसे राज्यों में कोविड-19 के नए केस सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली में फिलहाल 23 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। सरकार ने हालात को देखते हुए अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जनता से सावधानी बरतने और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts