अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मूड कथित तौर पर पिछले कुछ हफ्तों से ‘खराब’ है. उन्होंने कई मौकों पर निजी तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को गाली दी है. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर दो स्रोतों पर आधारित है. जिन्होंने दावा किया है कि उन्होंने ट्रंप को अलग-अलग मौकों पर ये गालियां देते हुए सुना है. जबकि ट्रंप के चुनाव अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ‘यह वह भाषा नहीं है जिसका उपयोग राष्ट्रपति ट्रंप ने कमला हैरिस के बारे में किया है.’
हालांकि मोंटाना में हाल ही में एक रैली में ट्रंप ने कमला हैरिस को ‘मूर्ख’, ‘अक्षम’ और ‘कम IQ वाला’ करार दिया. साथ ही उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या लोग उनका अंतिम नाम भी जानते हैं? हाल की टिप्पणियों के अलावा ट्रंप को उनकी पिछली टिप्पणियों का खामियाजा भी भुगतना पड़ा है, जिन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं. कुख्यात 2005 हॉलीवुड टेप में उन्होंने महिलाओं के बारे में भद्दी टिप्पणियां की थीं. उन्होंने 2006 के एक इंटरव्यू में कोंडोलीजा राइस के बारे में भी इसी तरह की भद्दी भाषा का उपयोग किया था. जो इस तरह की भाषा का उपयोग करने के एक पैटर्न का संकेत देता है.
ट्रंप कई मौकों पर दे चुके हैं गाली
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट यह भी संकेत देती है कि अपने राष्ट्रपति पद के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो के बारे में चर्चा के दौरान तत्कालीन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को भी गाली दी थी. मगर अपमानजनक शब्दों का उनका उपयोग महिलाओं से परे है. उन्होंने अक्सर उन पुरुषों को भी गाली दी है, जिनसे वे असहमत हैं. जब ट्रंप हैरिस की आलोचना करते हैं, तो कई बार उनकी भाषा खराब होती है. ट्रंप का दावा है कि कमला हैरिस ‘दयनीय’ हैं, साथ ही यह भी दावा करते हैं कि वह एक प्रेस कांफ्रेंस को संभालने में भी सक्षम नहीं हैं.
कमला हैरिस को बढ़त
यह पूरा विवाद तब सामने आया है जब कमला हैरिस ने एक नए रॉयटर्स/इप्सोस पोल में ट्रंप पर मामूली एक प्रतिशत की बढ़त हासिल की है. रविवार को पूरा हुआ तीन दिनों का पोल दिखाता है कि उपराष्ट्रपति कमल् हैरिस को 43 फीसदी रजिस्टर्ड वोटरों का समर्थन हासिल है. जबकि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 42 फीसदी का समर्थन हासिल है. पिछले हफ्ते के पोल में हैरिस को 44%-42% की बढ़त मिली थी. हैरिस ने पिछले 10 दिनों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. हैरिस को तब से दान और समर्थन में उछाल मिला है. कुल मिलाकर, मतदाता पिछले एक महीने में हैरिस को अधिक अनुकूल रूप से देखने लगे हैं.