समर कैंप में तीसरे दिन भी बच्चों में दिखा भरपूर उत्साह

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

शामली ।थानाभवन नगर के मोहल्ला शहलाल स्थित होली मदर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों में भरपूर उत्साह दिखाई दिया बच्चों ने ट्रेडिशनल मिठाइयां,नेल पेंट व ताईकवाडो में अपने हुनर को आजमाया।

उधर किड्स जोन में नर्सरी एलकेजी के नन्हे मुन्ने डांस, रैंप वॉक में बहुत ही मनमोहक दिखाई दिए। बच्चों को विभिन्न रंगों की पहचान कराई गई व फोटोशूट में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रबंधक संगीत गोयल ने शामिल होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया और सभी बच्चों को इस प्रकार की एक्टिविटीज में शामिल होने के लिए कहा।प्रधानाचार्य उमेश शर्मा सहित समस्त होली मदर स्टाफ उपस्थित रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts