भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफफरनगर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित माननीय सामान्य प्रेक्षक राजेश मीणा ने आज वर्नेबल एवं क्रिटिकल बूथो एंव मुजफ्फरनगर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले। कई मतदान केन्द्रों एवं मतदान स्थलों का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने व्यवस्थाओं केा परखा तथा अधिकारियेां को आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें। उन्हाने कहा कि सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि चुनाव के दौरान गडबडी करने वालों पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मतदान केन्द्र व मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं हैण्डपम्प, शौचालय, रैम्प आदि को देखा। उन्होने सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को निर्देश दिये कि सब सुविधाएं पूर्ण होनी चाहिए, ताकि मतदाता को कोई दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि दिव्यांग वोटर के लिए विशेष व्यवस्था की जाये। उन्होने निर्देश दिये क्रिटिकल बूथों पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात रहेगी। निरीक्षण के समय दौरान नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।