भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पहल पर,कल जनपद के भाजपा रालोद के जनप्रतिनिधियों की कल जिलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी।जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव ने बताया कि कल शनिवार शाम 4 बजे विकास भवन में प्रदेश सरकार में नव नियुक्त मंत्री अनिल कुमार, नव निर्वाचित रालोद सांसद चंदन चौहान, रालोद के दोनों विधायक राजपाल बालियान और मदन भैय्या की उपस्थिति में जिले के समस्त अधिकारियों की एक परिचय बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अधिकारीगण अपने अपने विभाग से संबंधित जानकारी प्रदान कर सरकार की जनहितैषी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे।