पंजाब में अकाली दल के साथ नहीं बन पायी बात, राज्य में भाजपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर भाजपा (BJP) और अकाली दल (Akali Dal) के गठबंधन की अटकलें लगायीं जा रही थीं। यहां भाजपा अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही थी।वहीं, अब दोनों दलों के गठबंधन की अटकलों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने विराम लगा दिया है।दरअसल, भाजपा और अकाली दल के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं पाई। जिसके बाद पंजाब की सभी 13 सीटों पर भाजपा अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मंगलवार को कहा, ‘लोगों और कार्यकर्ताओं की राय के बाद भाजपा ने प्रदेश में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि सरहदी पंजाब की अमन-शांति ही भारत की मजबूत तरक्की का रास्ता है और राज्य के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

बता दें कि देश भर में 19 अप्रैल से सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। पंजाब में सातवें चरण में मतदान होगा। सातवें चरण का चुनाव एक जून को होगा। इस दिन पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts