PM मोदी के कान में दिखे इस ‘White Earring’ ने मचाई हलचल,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में ओमान यात्रा के दौरान एक खास सफेद रंग का छोटा-सा डिवाइस पहने देखा गया, जिसे सोशल मीडिया पर लोग ‘White Earring’ कहने लगे। स्वागत समारोह से लेकर उच्चस्तरीय बैठकों तक, पीएम मोदी के बाएं कान में लगे इस गैजेट ने देखते ही देखते लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि आखिर यह डिवाइस है क्या और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है।

दरअसल, यह कोई फैशन एक्सेसरी या गहना नहीं, बल्कि एक हाई-टेक कम्युनिकेशन ईयरपीस है। अंतरराष्ट्रीय दौरों के दौरान अक्सर राष्ट्राध्यक्ष ऐसे ईयरपीस का उपयोग करते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य रियल-टाइम अनुवाद (Simultaneous Translation) और सुरक्षित संचार को आसान बनाना होता है। जब किसी बैठक या कार्यक्रम में अलग भाषा बोली जा रही होती है, तो यह डिवाइस तुरंत अनुवाद सुनाने में मदद करता है, जिससे बातचीत बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सके।

सुरक्षा के लिहाज से भी यह गैजेट बेहद अहम माना जाता है। इसमें एन्क्रिप्टेड ऑडियो सिस्टम होता है, जिससे प्रधानमंत्री को सुरक्षा एजेंसियों या सहयोगी अधिकारियों से तुरंत और गोपनीय सूचना मिल सकती है। किसी भी आपात स्थिति में यह डिवाइस अलर्ट देने का काम भी करता है। इसी कारण इसे आम ब्लूटूथ ईयरफोन से बिल्कुल अलग और ज्यादा सुरक्षित तकनीक वाला माना जाता है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह के ईयरपीस को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि वह बहुत हल्का, त्वचा के रंग से मेल खाता हुआ और दूर से लगभग अदृश्य दिखे। सफेद रंग की वजह से कैमरों में यह थोड़ा ज्यादा नजर आ गया, जिससे चर्चा तेज हो गई। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे सुनने की मशीन से जोड़कर भी देखा, लेकिन ऐसा कोई आधिकारिक संकेत नहीं है। यह पूरी तरह से एक प्रोफेशनल डिप्लोमैटिक डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल दुनिया के कई बड़े नेता करते हैं।

कुल मिलाकर, पीएम मोदी के कान में दिखा यह ‘White Earring’ कोई रहस्यमयी गहना नहीं, बल्कि आधुनिक कूटनीति और सुरक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा है। यह दिखाता है कि वैश्विक मंच पर संवाद, सुरक्षा और तकनीक किस तरह एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts