देशभर में सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया जब बुधवार दोपहर इंडिगो एयरलाइंस को एक ईमेल के जरिए पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बताया जा रहा है कि यह धमकी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए दी गई थी। ईमेल बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे प्राप्त हुआ, जिसके बाद सभी पांचों एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह धमकी देने वाला व्यक्ति या संगठन कौन है और ईमेल किस स्थान से भेजा गया था। जांच एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं।
इसी बीच एक और बड़ी खबर मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से जुड़ी सामने आई। उड़ान के दौरान विमान को बम की धमकी मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विमान के पायलट ने तुरंत वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क साधा और आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तुरंत हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। विमान ने बिना देरी किए सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाल लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, लैंडिंग के बाद बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने विमान की गहन जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट परिसर में CISF और पुलिस की टीमें तैनात कर दी गई हैं। यात्रियों और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति विमान में मौजूद न था। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि जांच पूरी होने तक विमान को आइसोलेशन बे में ही रखा जाएगा।
दूसरी ओर, जिन पांच एयरपोर्ट को धमकी दी गई थी, वहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर हर आने-जाने वाले यात्री और सामान की गहन जांच की जा रही है। चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद में भी CISF, एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्थानीय पुलिस ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इस धमकी के बारे में अवगत करा दिया गया है, और जांच एजेंसियां साइबर ट्रेल के जरिए ईमेल भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं।
फिलहाल किसी भी एयरपोर्ट पर कोई विस्फोटक सामग्री मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे बेहद गंभीरता से ले रही हैं। लगातार बढ़ते फर्जी बम अलर्ट्स के बावजूद इस बार मामला अहम माना जा रहा है क्योंकि धमकी एक प्रमुख एयरलाइन को ईमेल के जरिए भेजी गई है और उसी दिन एक फ्लाइट को उड़ान के दौरान बम की चेतावनी भी मिली। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें। इस पूरे घटनाक्रम ने देश की विमानन सुरक्षा प्रणाली को एक बार फिर सतर्क कर दिया है।

















