गाजियाबाद।इंदिरापुरम,थाने के सामने महावीर चौक के पास सुबह छह बजे करीब तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी के चालक की सियाज और आई-10 गाड़ी में भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई। चालक उसमें अंदर फंस गया।
स्थानीय लोग तेज आवाज सुनकर दौड़े और चालक को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। वाहन मालिक ने इंदिरापुरम पुलिस को लिखित शिकायत देकर मुकदमा कराया है। पुलिस ने मौके से चालक को हिरासत में लेकर तीनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में ले लिया।
वसुंधरा सेक्टर-10 में रहने वाले महेश कुमार पंसारी ने बताया कि वह रोजाना अपनी सियाज गाड़ी को घर के बाहर खड़ी करते हैं। सुबह छह बजे तेज रफ्तार गाड़ी के चालक ने उनकी सियाज गाड़ी में टक्कर मार दी। उसके बराबर में आई-10 भी जोरदार टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद ब्रेजा गाड़ी सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि चालक को चोट नहीं लगी। उनका आरोप है कि चालक शराब के नशे में था। उसे तुरंत लोगों की मदद से बाहर निकाला। आरोपी चालक ने दो गाड़ियों में टक्कर मारने के बाद उनसे गाली-गलौज कर धमकी दी।
महेश ने तुरंत डायल-112 पर पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची वसुंधरा पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। वहां पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित शर्मा निवासी सेक्टर-7 वसुंधरा बताया। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर चालक का मेडिकल कराया है। मामले में जांच कर रहे हैं। घटना में सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई है।

















